आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी चिंगारी ऐप में किसी भी म्यूजिक या Song को ऐड कर सकते हैं . यह काफी महत्वपूर्ण टॉपिक है यदि आप चिंगारी ऐप का इस्तेमाल करते हैं .यदि आपको भी अपने किसी भी वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक या Songs को ऐड करना होता है .तब आप इसके बारे में बहुत सारे रिसर्च करते हैं .यदि आपको भी अपनी वीडियो में किसी भी म्यूजिक को ऐड करना है .तब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप किसी भी भी म्यूजिक को आसानी से Add कर सकते हैं .आपको इसके पढ़ने के बाद आप किसी भी वेबसाइट के ऊपर नहीं जाएंगे .तो मैं कोशिश करूंगा कि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए .तभी आपको समझ में आएगा कि आप किस प्रकार से अपने चिंगारी ऐप में सॉन्ग को Add कर सकते हैं .चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं .
What Is Chingari App क्या है-
वैसे तो इसके बारे में आज तक हर किसी को जानकारी प्राप्त हो गई होगी .लेकिन हम आपको बता देते हैं कि यह एक शर्ट वीडियो एप्लीकेशन है .यहां पर लोग अपने 15 से 30 सेकंड का वीडियो अपलोड करके एक अच्छा पॉपुलेशन बना लेते हैं .मेरे कहने का तात्पर्य है .कि वह अपने इस एप्लीकेशन के माध्यम से फेमस हो जाते हैं . लाइक और टिक टॉक के जाने के बाद भारत का कुछ ऐसा एप्लीकेशन सामने आया है .जहां पर नए क्रिएटर अपनी वीडियो को शूट करते हैं और उसे पब्लिश कर देते हैं और यहीं से लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं .मेरे कहने का तात्पर्य है कि वह फेमस होने के लिए अपने वीडियो को अच्छी क्वालिटी प्रदान कर देते हैं .लेकिन हमारा या टॉपिक है कि हम अपने चिंगारी अपने सांग किस प्रकार से ऐड कर सकते हैं .
Chingari App Kab Aaya –
गाड़ी ऐप का एंट्री बहुत पहले ही हो गया था लेकिन जिस प्रकार से टिकटॉक और Likee ने अपना जगह बनाया था .इसके चलते इस को लोगों तक पहुंचने में काफी समय लग गया है .लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं कि जैसे ही चाइनीस एप्लीकेशन टिक टॉक और लाइक की ऐप बंद किया गया .वैसे ही इसका भी एक फ्रेंड आया और इसकी अधिक मात्रा में लोग मुरीद हो गए और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं .आज भी बहुत सारे लोगों के पास Chingari ऐप का एप्लीकेशन है जिसके द्वारा 30 सेकंड का वीडियो बनाकर फेमस हो रहे हैं .
Chingari App Par Video Kaise Banaye –
आपको चिंगारी ऐप पर वीडियो बनाने के लिए आपके पास या एप्लीकेशन होना जरूरी है .उसके बाद आपको अपना कोई एक लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है .लैंग्वेज को सिलेक्ट कर लेने के बाद आपको जो भी लैंग्वेज अच्छा लगता है .
आप उसको सेलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद आपके पास कुछ ऐसा इंटरफेस आ जाएगा .जहां से आपको अपने बारे में जानकारी देना होता है या फिर अपना फोन नंबर ऐड करके आप इसमें साइन इन कर सकते हैं .उसके बाद आप अपने किसी भी वीडियो को एडिट करने के लिए या बनाने के लिए आपको चिंगारी एपीके प्लस वाले आइकन पर क्लिक करना होता है .प्लस वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद आपका कैमरा ओपन हो जाएगा .
अब आपको यहीं से अपनी वीडियो को सूट कर सकते हैं या फिर आप अपनी वीडियो को पहले से ही सूट करके रखे हैं और उसको एडिट करके रहे हैं .तब आपको इसमें कुछ ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं है आपको अपना कोई भी एक वीडियो को जोड़कर उसको आप अपलोड करने के लिए कंप्लीट वाले ऑप्शन पर चले जाना है .
जैसे ही कंप्लीट वाले ऑप्शन पर चले जाते हैं .अब आपका वीडियो थोड़े ही समय में आपसे कुछ Tags का प्रयोग करने के लिए बोलेगा .आप जिस भी कैटेगरी का वीडियो बनाए हैं आप उस कैटेगरी का Tag आप अपने वीडियो में इस्तेमाल करें .
इस्तेमाल करने के बाद आप नीचे देखने को मिल रहा है .पोस्ट आपको पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है .जैसे ही पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं .आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा .तो आप इस प्रकार से अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या बना सकते हैं .
How To Add Music –
यदि आपने पहले से ही वीडियो एडिट करके रखा है .तब आपको खुद ही आपने पहले से ही उसमें कोई म्यूजिक जरूर ऐड की होगी .लेकिन यदि आपने डायरेक्ट सूट किया हुआ है और आप उसमें कोई म्यूजिक जोड़ना चाहते हैं .तब इसके लिए आपको सबसे पहले वीडियो को बनाने के बाद आप म्यूजिक वाले जैसे ही आप म्यूजिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं .यहां पर बहुत सारे ऐसे सोंग्स आ जाएंगे .जिसको आप अपलोड कर सकते हैं .लेकिन आप यदि कोई अच्छा सा सॉन्ग जोड़ना चाहते हैं .किसी भी सॉन्ग को जोड़ने के लिए आप सर्च बार में जाकर वहां से अपने मनपसंद सांग जोड़ सकते हैं .हम इसके ऊपर आपके लिए छोटी सी वीडियो क्लिप भी दे दे रहे हैं .जिससे आपको इसके बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी .
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दिया गया यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें .